India VS Bangladesh Asia Cup Final Match Highlights: India Defeat Bangladesh On Last Ball. India win by three wickets in last-over thriller. India have won, but they've been made to work for it. The fans don't have any fingernails left - a billion of them. Watch Match Highlights.
#IndiaVSBangladesh #AsiaCupFinal #MatchHighlights
रोमांचक मैच जीतकर भारत बना एशिया का बादशाह | भारत ने एशिया कप 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया। 223 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में टार्गेट हासिल किया। भारत को आखिरी ओवर जीत के लिए 6 रन की दरकार थी और केदार जाधव ने अंतिम गेंद पर विजयी रन लिया। भारत ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीता है।